Uttarnari header

युवक ने महिला से किया दुष्कर्म, फिर बनाया बंधक, केस दर्ज

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर से एक महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार दिनेशपुर निवासी महिला ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करती है। एक सप्ताह पहले पहाड़गंज निवासी असलम पुत्र मो.साद ने काम के बहाने उसे पहाड़गंज बुलाया। 

असलम पर भरोसा कर वह पहाड़गंज पहुंची। आरोप है कि इस दौरान असलम ने उससे दुष्कर्म किया और कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान उसने धमकी दी कि किसी से भी शिकायत करने पर वह उसके बच्चे और पति को मार देगा। 

बीते गुरुवार शाम को वह एक सप्ताह बाद किसी तरह से आरोपित असलम के चंगुल से बचकर भाग निकली। जहां पीड़िता ने थाने पहुंच असलम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच महिला उप निरीक्षक राखी धौनी को सौंपी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने छात्रों के साथ Pariksha Pe Charcha कार्यक्रम में वर्चुअली किया प्रतिभाग, कही ये बात


Comments