Uttarnari header

51.10 ग्राम स्मैक के साथ 1 महिला नशा तस्कर गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंह नगर द्वारा एस0ओ0जी0 को नशे का कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे। निर्देशों के क्रम में एस०ओ०जी०/ ए0डी0टी0एफ0 की टीम व थाना रुद्रपुर की संयुक्त टीम द्वारा तोष कौर पत्नी गुरनाम सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम गिधौर नानकमत्ता हाल निवासी प्रीत बिहार कालोनी रम्पुरा थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ता के कब्जे से कुल 51.10 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक से कमाएं 40320/- रु0 नगद बरामद किये गये। पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि वह नानकमत्ता थाने के हिस्ट्री सीटर तारा सिंह की बहन है तथा नानकमत्ता के ही ग्राम गिधौर निवासी लाली, कंक्की व उनके नौकर कुल्वन्त उर्फ कन्तू से 2000/- रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से स्मैक व काला बूटा गिधौर निवासी बिट्टू से नशे के इंजैक्शन लाकर जीरो बन्दा नानकमत्ता व रुद्रपुर के प्रीत बिहार क्षेत्र में बेचती है। नानकमत्ता पुलिस द्वारा लगभग 06 माह पूर्व तारा सिंह को अवैध स्मैक व नशे के इंजैक्शनों के साथ गिरफ्तार किया था वह तब से जेल में है और तारा सिंह का कारोबार उसकी बहन तोष कौर द्वारा किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्ता तोष कौर उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर 290/2022 धारा 08/21/29 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें - दुबई पहुंचे सतपाल महाराज, बोले- सा‌‌हसिक पर्यटन गतिविधियों का केंद्र बन रहा उत्तराखण्ड


Comments