उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टी0सी0 द्वारा "नशामुक्त जनपद उधमसिंहनगर" अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है। उक्त के क्रम में चौकी सिडकुल, कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम उकरौली में सरिता रानी स्टोन क्रेशर के पास संदिग्ध अवस्था में बाइक पर बैठे व्यक्ति मोहम्मद आरिफ पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम पंडरी, लौसारी बाबा मजार के पास, थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर उम्र 22 वर्ष से एक पारदर्शी पन्नी के अंदर 13.70 ग्राम अवैध स्मैक (Di-acetyl Morphine) व स्मैक बेचकर अर्जित 11,000 रुपये बरामद किए।यह भी पढ़ें- कॉलेज टूर में आए दो छात्र कॉर्बेट फॉल में नहाते वक्त डूबे, एक की मौत एक लापता