Uttarnari header

uttarnari

बद्रीनाथ धाम के पूजा काउंटर से 93 हजार की चोरी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में चोरों नें आतंक मचा रखा है। यहां तक कि ये चोर भगवान के मंदिरो को भी नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं, अब बद्रीनाथ धाम से एक चोरी का मामला सामने आया है। बता दें, मंदिर के कपाट खुलने के दिन पूजा काउंटर से 93 हजार रुपयों की चोरी हो गई। जिससे मंदिर परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। मंदिर समिति ने बद्रीनाथ थाने में तहरीर दी है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज जुटाकर चोर को तलाश रही है। चमोली जिले की पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। गौरतलब है कि बीते 8 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले थे। इस दौरान पूजा काउंटर पर श्रद्धालुओ की काफी भीड़ जमा हुई थी, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने काउंटर से 93 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। कांउटर पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारी ने रुपये चोरी की सूचना मंदिर समिति अधिकारियों को दी।

बता दें, बद्रीनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि कपाट खुलने के दिन पूजा काउंटर पर पूजा की बुकिंग के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने 93 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। सीसीटीवी की मदद से चोर को ढूंढा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब बाद में नगदी गिनी तो पता चला कि पैसे चोरी हो गए हैं। गौरतलब है कि अबतक दो लाख से ज्यादा लोग चारों धामों में दर्शन कर चुके हैं। जबकि दस लाख से अधिक पंजीकरण भी हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : गर्मी का दौर फिर शुरू, तीन से दो डिग्री चढ़ा पारा


Comments