उत्तर नारी डेस्क

जानकारी के अनुसार, हैड़ाखान ट्रैवलर में सवार होकर 14 बाराती मंगलवार शाम को गौलापार के दानी बंगर आ रहे थे। तभी हैड़ाखान पहुंचने से पूर्व ही ट्रैवलर का ब्रेक फेल हो गया, जिस वजह से चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर लग गई। इसके बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर करीब 20 फिट गहरी खाई में जा गिरे। इससे स्कूटी सवार आरपीएफ महिला सिपाही की मौत हो गई। वह बरेली में तैनात थी। जबकि आरपीएफ का दूसरा जवान घायल हो गया है। जिसका हल्द्वानी के बृजलाल अस्पताल में उपचार चल रहा है। बस में सवार पांच घायलों को डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। एसओ प्रमोद पाठक ने जानकारी दी और बताया कि मृतका के बारे में परिजनों को सूचित कर दिया है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : दूल्हे की इस हरकत से गुस्साई दुल्हन ने शादी से किया इनकार