Uttarnari header

uttarnari

सात समंदर पार से देवभूमि पहुंचा विदेशी जोड़ा, हिन्दू रीति रिवाज से गंगोत्री धाम में रचाई शादी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा शुरू हो गयी है। बड़ी संख्या में गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में देश-विदेश के श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं। इस बीच एक विदेशी जोड़ा भी आकर्षण का केंद्र रहा। जी हाँ आपको बता दें एक विदेशी जोड़ा भारतीय संस्कृति और परंपरा से इतना प्रभावित हुआ है कि वह पनामा कंट्री से गंगोत्री धाम में पहुंच हिंदू रीति रिवाज के साथ सात फेरे लेकर शादी की बंधन में बंधा है। पवित्र धाम में स्थित भगीरथ शिला पर तीर्थपुरोहितों ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ विवाह संपन्न कराया। 

जानकारी अनुसार दूल्हा जोस गोंजालेन और दुल्हन फिलिजाबेथ गंगोत्री धाम में एक दिन पहले ही विवाह रचाने गंगोत्री धाम पहुंचे। सुबह गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित आचार्य विपिन सेमवाल व अध्यक्ष गंगा पुरोहित सभा के पवन सेमवाल ने भगीरथ शिला पर पूजा अर्चना के साथ जोड़े का विवाह संपन्न कराया।

इस दौरान नव विवाहित विदेशी जोड़ा गंगोत्री धाम की खूबसूरती के कायल नजर आए। दुल्हन फिलिजाबेथ ने कहा कि देवभूमि के पवित्र धाम में हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर हम धन्य हो गए। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति ने उन्हें बचपन से ही आकर्षित किया है। इच्छा थी कि शादी करेंगे तो हिंदू रीति रिवाज से और आज गंगोत्री धाम में आकर वो सपना पूरा हुआ है।

यह भी पढ़ें - AHTU द्वारा राजस्व क्षेत्रों में जाकर महिलाओं व स्कूली छात्र-छात्राओं को किया जा रहा जागरूक


Comments