उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में अब एक और हादसा जुड़ गया है। आपको बता दें उत्तराखण्ड के देहरादून जिले के विकासनगर में सहसपुर थाना अंतर्गत शिमला बाई पास पर स्लिप होने के कारण बाइक चलते ट्रक के नीचे जा घुसी है। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार मंगलवार रात शिमला बाईपास के तिपरपुर पर एलपी ट्रक व मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि नरेंद्र हिमाचल के पांवटा साहिब से बाइक से अपने घर आ रहा था। ट्रक देहरादून से धर्मावाला की तरफ जा रहा था। इस दौरान ही नरेंद्र की मोटरसाइकिल अचानक स्लिप हो जाने के कारण ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक का नाम नरेंद्र 28 पुत्र मुन्नीलाल निवासी तीपरपुर है। फ़िलहाल ट्रक चालक अपना ट्रक खड़ा कर मौके से फरार है। थानाध्यक्ष के अनुसार तहरीर प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - पौड़ी : शादी समारोह से वापस जाते हुए वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 6 घायल