उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में तीन मई से चारधाम यात्रा शुरु हो गई है। इस यात्रा का साक्षी बनने के लिए देश भर से लोग भगवान के दर्शन के लिए आ रहे हैं। सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ धाम में उमड़ रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इन तीर्थ स्थलों की पवित्रता को धूमिल करने के साथ आस्था के साथ खिलवाड़ भी कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक श्रद्धालु जूते पहनकर और साथ में कुत्ता लेकर केदारनाथ मंदिर के प्रांगण में पहुंचा। यही नहीं उसने कुत्ते के पंजे को नंदी भगवान को स्पर्श कराया और खुद भी जूते पहनकर नंदी को स्पर्श किया। इस वीडियो के वायरल होते ही बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति हरकत में आई। जिसके बाद उन्होंने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुख्य मंदिर के सामने स्थित नंदी की मूर्ति को कुत्ते के पंजों से स्पर्श कराने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिए है। साथ ही समिति ने मंदिर परिसर में मौजूद सभी पुजारियों और लोगों की लापरवाही पर भी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने संबंधित पुजारियों और अधिकारियों को इसे नहीं दोहराने की चेतावनी दी है।
बता दें, बाबा केदरानाथ धाम मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। रील रूपी इस वीडियो में एक साइबेरियन हस्की ब्रीड के कुत्ते को लेकर उसका मालिक केदारनाथ धाम प्रांगण में पहुंच गया। इस कुत्ते को उसके मालिक ने केदारनाथ धाम के दर्शन करवाए। कुत्ते के मालिक ने पहले नंदी की प्रतिमा को कुत्ते के पंजे से स्पर्श कराया फिर माथा टिकवाया। इसके अलावा वहां मौजूद पंडित ने भी कुत्ते का तिलक किया। यही नहीं युवक ने खुद जूते पहनकर नंदी भगवान के दर्शन भी किए। इस वीडियो को इंस्टाग्राम और यूट्यूब में भी अपलोड किया गया है। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने आपत्ति जताई और कई तरह के सवाल उठाए। खासकर आस्था के साथ खिलवाड़ को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।
यह भी पढ़ें- बोलेरो व एम्बुलेंस में जबरदस्त भिड़ंत, केदारनाथ यात्रा पर आए 4 तीर्थयात्री घायल