उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अपने केरल दौरे पर तिरुवनंतपुरम में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के बीच केरल एवं उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटन गतिविधियों एवं विकास योजनाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
वहीं, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उत्तराखण्ड की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर ऋतु खंडूड़ी को अपनी शुभकामनाएं दी और उनसे सदन संचालन के अनुभव एवं उत्तराखण्ड विधानसभा की संसदीय कार्यवाही के बारे में भी जानकारी ली।
भेंट के बाद उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि देश के पर्यटन की दृष्टि से उत्तराखण्ड व केरल एक समान हैं। मुलाकात के दौरान केरल की तरह उत्तराखण्ड में पर्यटन के विकास की संभावनाओं के विषय में चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें - युवाओं के लिए जरुरी सूचना, आयोग ने लॉन्च की नई वेबसाइट