उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण लखनऊ के दो दिवसीय प्रावासीय दौरे के दौरान आज अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन करने को पहुंची। जहां उन्होंने पुजारियों के मंत्रोच्चार के जाप के बीच पूजा अर्चना और आरती की। साथ ही भगवान श्रीराम से प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। वहीं उन्होंने रामलला के दरबार पहुंचने पर राम मंदिर के भव्य निर्माण की जानकारी ली।
इसके बाद उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार में गृह के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी से शिष्टाचार भेंट की। जहां उन्होंने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के उत्तर प्रदेश की सीमा क्षेत्र के अंतर्गत सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तथा तथा कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रेचिंग ग्राउंड के संबंध में चर्चा की और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत नजीबाबाद कोटद्वार सड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण के संबंध में भी अपर मुख्य सचिव से जानकारी ली।
यह भी पढ़ें - स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, महिला समेत दो गिरफ्तार