उत्तर नारी डेस्क

पुलिस के अनुसार, पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती 25 अप्रैल को मूल बागेश्वर के बैशानी गांव व हाल किच्छा निवासी उनका दामाद कमल अपनी 18 वर्षीय साली को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया था। आरोप है कि दामाद घर ले जाने के बजाय पीड़िता को एक होटल में ले गया। जहां उसके साथ पहले दुष्कर्म किया। इसके बाद जब तक लड़की उसके घर रही वह उसकी पिटाई करता रहा और किसी से नहीं बताने की धमकी दे रहा था। बाद में पीड़िता ने फोन करके अपने परिजनों को बताया कि कमल ने उसके साथ दुष्कर्म किया है और अब मारपीट कर रहा है। जानकारी मिलते ही जब बड़ी बेटी उसको लेने गई तो कमल ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। वहीं, 3 मई को जब दोनों बेटियां घर आई तो आरोपी बेटियों को जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाकर आरोपी से खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया अरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें - नदी में नहाने गए छात्र की डूबकर मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल