उत्तर नारी डेस्क
हल्द्वानी : कुमाऊं में बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश का यह सिलसिला अगले तीन-चार दिन जारी रहने की संभावना है। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 18 मई को बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर के अलावा नैनीताल जिले के पर्वतीय हिस्सों में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है कुमाऊं मंडल में कहीं कहीं पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने 21 मई से बारिश की दायरे में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है।
कुमाऊं के प्रमुख स्थानों का तापमान
स्थान अधिकतम न्यूनतम
हल्द्वानी 36.5 20.2
पंतनगर 36.5 22.1
मुक्तेश्वर 26.2 10.6
नैनीताल 25.3 13.7
अल्मोड़ा 31.7 14.6
बागेश्वर 33.2 16.7
चंपावत 26.6 12.8
पिथौरागढ़ 29.4 13.6
24 घंटे में कहां कितनी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे के दौरान हल्द्वानी में 27.0 मिमी, चोरगलिया में 30.5 मिमी, पंतनगर में 0.5 मिमी, लोहाघाट में 10 मिमी, चंपावत में 3.5 मिमी, अल्मोड़ा में 2.5 मिमी, बागेश्वर में 11.0 मिमी, पिथौरागढ़ में 3.5 मिमी, बेरीनाग में 31.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। बारिश की वजह से तापमान में कमी आई है। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है। मैदानी इलाकों के न्यूनतम तापमान में कमी आई है जबकि अधिकतम तापमान यथावत बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- मिशन मर्यादा के तहत जानकी सेतु पर हुड़दंग मचाने वालों का किया चालान