उत्तर नारी डेस्क
ई रिक्शों के संबंध में लगातार मिल रही शिकायत पर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टिसि के निर्देशन पर किच्छा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर ई रिक्शों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान कई ई रिक्शा चालक उत्तराखंड प्रदेश से बाहर के निवासी निकले जिनके द्वारा बिना सत्यापन कराए शहर में ई-रिक्शा दौड़ाए जा रहे थे तथा नगर की यातायात व्यवस्था को खराब किया जा रहा था जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही थी। किच्छा पुलिस द्वारा ऐसे 186 ई रिक्शा को सीज किया गया तथा उत्तराखंड निवासी होने का प्रमाण पत्र देने वाले ई रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत देते हुए जाने दिया गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : मेडिकल स्टोर संचालक बृजेश रावत ने जीते ड्रीम 11 में 1 करोड़ रूपये