Uttarnari header

uttarnari

देहरादून में बढ़ रहा कोरोना का कहर, निजी स्कूल की 6 छात्रा कोरोना संक्रमित

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के शिक्षण संस्थानों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा पैर पसारने लगा है। जहां बीते दिनों देहरादून के एक निजी स्कूल में छात्रा कोरोना संक्रमित मिली थी। तो वहीं अब राजधानी देहरादून स्थित एक निजी स्कूल की 6 छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। निजी स्कूल में छात्राओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से ही स्कूल में हड़कंप मच गया है।

बता दें इनकी रिपोर्ट 30 अप्रैल से दो मई के बीच आई है। किसी भी छात्रा की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चिंताएं बढ़ गई हैं। तो वही, जिला प्रशासन ने निजी स्कूल को मिनी कंटेंटमेंट जो घोषित कर दिया है और स्कूल के अन्य बच्चों के भी सैंपल ले जाने की कवायद शुरू कर दी है। ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोकथाम लगाया जा सके। 

फ़िलहाल सभी का स्वास्थ्य सामान्य है और इन्हें स्कूल में ही आइसोलेट किया गया है। इनके संपर्क में आई अन्य छात्राओं व स्टाफ की भी सैंपलिंग कराई जा रही है। दूसरी ओर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उप्रेती ने बताया कि एक जनवरी 2022 के बाद जिले में 32,990 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई, जिसमें से ज्यादातर लोग ठीक हो चुके हैं।

बताया कि फिलहाल जिले में सिर्फ कोरोना संक्रमण के 80 एक्टिव मामले हैं। जहां तक आरटीपीसीआर जांच का सवाल है तो एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक जिले में 3,96,638 लोगों की जांच की जा चुकी है। वहीं, संक्रमण से मौतों का सवाल है तो 174 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड का युवा जहां भी जाता है अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाता है : CM योगी

Comments