उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के ऊधमसिंहनगर जिले से एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां सुरई रेंज के जंगल में एक युवक का शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि युवक का गला रेतकर हत्या की गई है। साथ ही उसकी बाइक भी साइफन नहर से बरामद हुई है। वहीं मृतक शव की शिनाख्त जमौर गांव निवासी 30 वर्षीय मो.आरिफ पुत्र अब्दुल करीम के रूप में हुई है। मृतक राजमिस्त्री का काम करता था। परिवार में उसके दो भाई हैं। दूसरा भाई भी राजमिस्त्री का काम करता है। जबकि सबसे छोटा भाई वन विभाग में तैनात है।
इस मामले में मृतक के छोटे भाई राशिद ने गांव के एक युवक पर हत्या की आशंका जताते हुए नामजद तहरीर पुलिस को दी है। तहरीर में उस ने कहा है कि सबसे छोटे भाई ताहिर ने 2020 में गांव में ही प्रेम विवाह किया था। इसको लेकर गांव का ही एक युवक भाई से रंजिश रखने लगा। आरोपित युवक और उसके भाई के बीच दोस्ती भी थी। रविवार रात को आरोपित युवक व उसका भाई पल्सर बाइक से साथ गए थे। परंतु देर रात तक उसका भाई घर नहीं पहुंचा। सोमवार को उसका शव साइफन नहर के पास बरामद हुआ। आरोपितों ने उसकी हत्या कर बाइक भी नहर में फेंक दी। वहीं इस संबंध में पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें - चारधाम यात्रा मार्गों पर होगा नि:शुल्क इलाज, CM धामी ने किया फ्लैग ऑफ