Uttarnari header

नदी में नहाने गए छात्र की डूबकर मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले से एक दुःखद ख़बर सामने आयी है। यहां बल्टा क्षेत्र के गधेरे में नहाने गया एक प्राइवेट स्कूल में इंटर में पढ़ने वाला छात्र की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने उसका शव बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। 

जानकारी के अनुसार, मृतक वैभव नायल अल्मोड़ा के लिंक रोड का निवासी था। वह एक प्राइवेट स्कूल में 12 क्लास में पढ़ता था। रविवार को वह बल्टा क्षेत्र में अपने मामा के यहां गया। बताया जा रहा है कि इस बीच वह एक गधेरे में नहाने चला गया। जहां उसकी डूबने से मौत हो गयी। यहां मौके पर मौजूद लोगों ने उसका तैरता हुआ शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसका शव बाहर निकाला। वहीं, एनटीडी चौकी प्रभारी विशन लाल ने बताया कि मृतक के शव को निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल लाया जा रहा है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें - धर्म छिपाकर कई सालों तक कैंसर पीड़िता से किया दुष्कर्म


Comments