उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 06 मई 2022 को श्री केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल गये हैं। कपाट खुलने के पहले ही दिन बाबा के दर पर अप्रत्याशित भीड़ रही। आये हुए सभी श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध कराकर दर्शन कराना भी एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। इस अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के उच्चाधिकारीगण भी मौजूद रहे। स्वयं पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा आये हुए श्रद्वालुओं मुखातिब होते हुए उनको कतार में लगने एवं धैर्य बनाये रखने की अपील की गयी। इस अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के हरेक कार्मिक द्वारा श्रद्धालुओं की भीड़ को सही ढंग से नियंत्रित करते हुए उनको बाबा केदार के दर्शन कराये गये हैं। स्वयं पुलिस महानिदेशक द्वारा देखा गया कि, इन सबके बीच एक पुलिस जवान जिनके द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन बड़ी ही लगन एवं तल्लीनता से किया जा रहा था। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा इनको (जिनका नाम अर्जुन सिंह रावत (प्रशिक्षु मुख्य आरक्षी पीएसी, 40 वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार हाल तैनाती चौकी श्री केदारनाथ, जनपद रुद्रप्रयाग) नगद रुपये 5000 की धनराशि से पुरस्कृत किया गया है।
अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के मुखिया के हाथों से पुरस्कृत होना अपने आप में सम्बन्धित पुलिस कार्मिक के लिए गौरवशाली पल है तथा पुलिस महानिदेशक का कर्तव्य निर्वहन के दौरान ही पुरस्कृत किया जाना अन्य कार्मिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत साबित होगा। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की तरफ से सम्मानित हुए कार्मिक को हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित की जाती हैं।
यह भी पढ़ें - जगमोहन त्रिपाठी ने संभाला तहसीलदार का चार्ज