उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आये दिन जबर्दस्त धूल भरी आंधी चल रही है। जिस वजह से कई इलाकों में बिजली का संकट खड़ा हो गया है। तो कहीं तेज हवा की वजह से कई सारे नुकसान भी हुए हैं। वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि दूल्हा-दुल्हन जैसे ही पहाड़ी गीत पर ठुमके लगाने शुरू करते हैं, वैसे ही तूफान आता है और पूरा टेंट पंडाल अपने साथ उड़ा ले जाता है और फिर डीजे सेटअप उनके ऊपर गिर जाता है। जिसके बाद पार्टी का आनंद ले रहे मेहमान चंद पलों में ही जान बचाकर भागते नज़र आए और बुरी तरह अफरा तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 12 मई की है। कुछ लोग इस वीडियो को नैनीताल जिले के रामनगर का बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे बिन्दुखत्ता के शांतिनगर का बता रहे है। हालांकि ये वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि अभी तक नही हो पाई है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा-दुल्हन पहाड़ी गीत पर ठुमके लगा रहे हैं और अचानक तूफान की रफ्तार बढ़ जाती है। इसके बाद तेज तूफान धीरे-धीरे टेंट को भी वहां से उड़ा देता है और डीजे का पूरा सेटअप दूल्हा-दुल्हन के ऊपर गिर जाता है। फिर अंधेरा छा जाता है और केवल चीख-पुकार की आवाज सुनाई देती है।
यह भी पढ़ें- जयमाला के समय दूल्हे को मारी गोली, मचा हड़कंप