Uttarnari header

uttarnari

ऑनलाइन साईबर ठगी का शिकार व्यक्ति के खाते में लौटाई पचास हजार की धनराशि

उत्तर नारी डेस्क

आवेदक अनिल कुमार निवासी निकट पुलिस लाईन, जनपद पौडी गढवाल ने साईबर सेल को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने आवेदक की माता जी के साथ रु0 62,437/- की ऑनलाईन ठगी की है। जनपद की साईबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाते से कटी धनराशि में से रु0 56,807/- रुपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस करायी गयी। 

पुलिस टीमः-

• निरीक्षक मौ0 अकरम (प्रभारी साईबर सेल)

• उपनिरीक्षक श्री जयपाल सिंह चौहान

• आरक्षी 284 स0पु0 अरविन्द राय 

• महिला आरक्षी 250 ना0पु0 विमला नेगी  

• आरक्षी 275 ना0पु0 अजीम अहमद   

यह भी पढ़ें - श्रीनगर : पुलिस द्वारा राजकीय बालिक इण्टर कॉलेज में छात्राओं को किया जागरूक


Comments