Uttarnari header

uttarnari

धर्मांतरण को कर रहे मजबूर, दामाद ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र निवासी शरत चंद शर्मा ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया है कि वे उनके 12 साल के नाबालिग बेटे का जबरन धर्मांतरण करा रहे हैं। वहीं, प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी की बीती 24 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने दूसरे धर्म के रीतिरिवाज के अनुसार उसकी पति का अंतिम संस्कार करवाया है। अब पिता का कहना है कि ससुराल वाले उनके नाबालिग बच्चे का धर्म बदलवाने की साजिश रच रहे हैं। इसकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन पर भी की गई। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस पर भी शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। 

बता दें, शरद चंद शर्मा ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही उनका अपनी पत्नी से कुछ औपचारिक मतभेद हो गया था। जिसके बाद से उनकी पत्नी मनिका शर्मा अपने माता-पिता के घर में रह रही थी। जब दोनों अलग हुए थे, तो उनके बच्चे की उम्र 2 साल थी। उन्होंने अपने बच्चे की कस्टडी भी मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने कस्टडी मां को दी थी। वहीं, शरद चंद शर्मा ने बताया कि बीते दिनों 24 फरवरी को उनको सूचना मिली कि उनकी पत्नी का निधन हो गया है और उसके मायके वाले उनका अंतिम संस्कार दूसरे धर्म के रीति रिवाज से कर रहे हैं। जिसे रोकने के लिए उन्होंने डालनवाला थाने में शिकायत की तो राजपुर थाना का मामला बताकर पुलिस ने वापस लौटा दिया गया। शरद चंद शर्मा का आरोप है कि अब उनके ससुराल वाले उनके 12 साल के नाबालिग बच्चे का भी जबरन धर्मांतरण कराने जा रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने पुलिस से भी शिकायत की है, लेकिन उन्होंने पुलिस की तरफ से कोई सहायता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने 23 मार्च को सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत दर्ज कराई। साथ ही 28 अप्रैल को एसएसपी कार्यालय में कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। शरद की मांग है कि पुलिस उनकी सिर्फ इतनी मदद करे कि किसी भी कीमत पर उनके नाबालिग बेटे का धर्म परिवर्त नहीं किया जाए। इस मामले में पुलिस जल्द कार्रवाई करे। 

यह भी पढ़ें - पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने हरदा के बयान को बताया झूठ का पुलिंदा


Comments