उत्तर नारी डेस्क
क्रोध मनुष्य के लिए हानिकारक है। क्यूंकि अक्सर क्रोध में आकर मनुष्य अपना ही नुकसान कर लेता है और क्रोध ही एक व्यक्ति की जिंदगी को पलभर में मिटाने के लिए काफी होता है। अब एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले से आया है। जहां क्रोध में एक व्यक्ति ने अपनी ही मासूम बेटी को जमीन पर पटक कर मार डाला है।
जानकारी अनुसार मामला उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती मोरी ब्लॉक के कुनारा गांव में सोमवार देर रात का है। जहां पति पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद के दौरान पत्नी ने जब चार माह की अबोध बच्ची के रोने पर बच्ची को दूध पिलाने के लिए उठाया। तो इस बात पर व्यक्ति पर गुस्सा इतना हावी हो गया कि उसने अपनी ही मासूम बेटी को जमीन पर पटक डाला और बच्ची की इस दौरान दर्दनाक मौत हो गई।
आरोप है कि पति ने अपनी पत्नी की गोद से बच्ची को छीना और जमीन पर पटक दिया। इस मामले में महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत की। मोरी थाना पुलिस ने पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, मौके पर मौत