Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, 1300 पदों पर होगी भर्ती

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के वे युवा जो लंबे समय से सरकारी नौकरी के लिए मेहनत कर रहे हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उनके लिए हम अच्छी खबर लेकर आए हैं। बता दें, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए तैयारी अभी से शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जुलाई में समूह ग के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। 

जानकारी के अनुसार, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को जुलाई के महीने में कनिष्क सहायक और व्यक्ति सहायक के 13 सौ समूह ग के विभिन्न पदों पर अधियाचन मिल चुका है। चयन आयोग विभिन्न विभागों के खाली पड़े समूह को के 13 सौ पदों पर जुलाई के महीने भर्ती विज्ञप्ति जारी करेगा। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार सभी एक जैसी अहर्ता वाले पदों की विज्ञप्ति एक ही जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें - ससुराल आए दामाद ने ब्लेड से काटा अपना गला


Comments