उत्तर नारी डेस्क
माह बदलने के साथ मौसम में बदलाव के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने मई पहले सप्ताह में बारिश की संभावना जताई है। विशेषकर तीन मई को कुमाऊं मंडल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
नैनीताल व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। दिन के समय झोंकेदार सतही हवाएं चल सकती हैं। कहीं कहीं पर 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इससे पहले एक मई को पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले में कहीं कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
कुमाऊं के प्रमुख स्थानों का तापमान
स्थान अधिकतम न्यूनतम
हल्द्वानी 38.2 25.2
पंतनगर 39.5 21.3
मुक्तेश्वर 25.9 14.7
नैनीताल 27.2 19.2
अल्मोड़ा 33.0 12.8
पिथौरागढ़ 30.9 12.8
चम्पावत 27.2 10.1
बागेश्वर 36.7 15.6
मई पहले सप्ताह तापमान रहेगा कम
अप्रैल तीसरे व चौथे सप्ताह तापमान बढ़ा रहा। तपिश की वजह से घरों से निकलना मुश्किल रहा। विशेषकर मैदानी इलाकों में 39 से 40 डिग्री तापमान पहुंचने से झुलसाने वाली गर्मी पड़ी। मौसम में आने वाले बदलाव की वजह से तापमान में थोड़ी राहत की संभावना है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि तीन व चार मई को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से होने वाली बारिश की वजह से तापमान में एक से तीन डिग्री की कमी
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 51 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ 01 व्यक्ति गिरफ्तार