Uttarnari header

uttarnari

ग्रीन कार्ड के नाम पर चारधाम यात्रियों से ज्यादा शुल्क वसूल रहे दलाल आए पुलिस की जद में

उत्तर नारी डेस्क 

प्रचलित चारधाम यात्रा में भारी संख्या में आ रहे यात्रियों को लेकर आ रही वाहनों हेतु उत्तराखण्ड शासन द्वारा ऑनलाईन ग्रीन कार्ड/फिटनेस/हिल लाईसेन्स की अनिवार्यता सम्बन्धित निर्देश जारी किए गए हैं। दिनांक 14-05-22 को A.R.T.O. रुडकी श्री कुलवन्त सिंह चौहान द्वारा की गई शिकायत के आधार पर कोतवाली मंगलौर पुलिस ने अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध R.T.O. चैकपोस्ट नारसन के आसपास आंनलाईन माध्यम से ग्रीन कार्ड फीस, हिल लाईसेन्स फीस तथा मोटर वाहन कर जमा करने के नाम पर वाहन स्वामी/चालको से निर्धारित शुल्क से अधिक वसूले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया।

चारधाम यात्रा पर आ रहे यात्रियों के साथ हो रही इस धोखाधडी की गम्भीरता को देखते हुए SHO मंगलौर राजीव रौथाण के नेतृत्व में गैंग के खुलासे/धरपक्कड हेतु गठित टीम ने मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त अनीश निवासी मुजफ्फरनगर उ०प्र० व संजीव कुमार उर्फ विक्की निवासी खेडाजट्ट थाना मंगलौर को विभिन्न कागजात तथा नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्तों से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि अभियुक्तों द्वारा पिछले 4-5 दिनो से चारधाम यात्रा को जाने वाली गाडियो के ग्रीन कार्ड व हिल लाईसेन्स बनाने का काम किया जा रहा था जिसमें ये दोनों प्रत्येक गाडी से करीब हजार से डेढ़ हजार रुपये कमाते थे। पुलिस टीम ने उपरोक्त ठगी से जुड़े सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी कब्जे में लिए। मंगलौर पुलिस अब नारसन पुरकाजी बॉर्डर पर इस तरह की ठगी कर रहे अन्य अभियुक्तों को चिन्हित कर विधि अनुसार कार्यवाही करने में जुटी है।


बरामद उपकरण -

1- दो प्रिन्टर कम्पनी एचपी

2- एक लैपटांप मय सहवर्ती उपकण

3- वाईफाई उपकरण

4-03 DL व कागजात की फोटो स्टेट 

5- नगदी

यह भी पढ़ें- पतंजलि फूड पार्क फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धू-धू कर जल उठा पूरा प्लांट


Comments