Uttarnari header

भारी पड़ेगा "आ चलता क्या" का प्रपोजल देना

उत्तर नारी डेस्क  
सर्वविदित है कि देश प्रदेश से लोग हरिद्वार में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति हेतु अस्थि प्रवाहित करने व अपने किए गए पापों का बोझ कम करने आते हैं, लेकिन कई बार शिकायत की जा रही थी कि हरिद्वार में प्रवेश के मुख्यद्वार रेलवे स्टेशन / रोडवेज बस अड्डे पर कुछ महिलाओं द्वारा सडक पर सरेआम अश्लील बातें व हरकते की जा रही है जिससे आने जाने लोगों / यात्रियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है।
गंगानगरी की छवि को धूमिल करते इन क्रियाकलापों पर लगाम लगाने के लिए प्वाइंट जीरो पर उतरी सिटी हरिद्वार पुलिस ने मेहनत, सूझबूझ व समझदारी का परिचय देते हुए आज रेलवे स्टेशन गेट से 03 महिला अभियुक्ताओं को अश्लील बातें एवं हरकतें करने पर गिरफ्तार किया गया। क्षेत्र मे सनसनी बनी पुलिस टीम द्वारा की गई इस औचक कार्यवाही का क्षेत्र के व्यापारियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं बुद्धिजीवी वर्ग ने स्वागत करते हुए पूर्ण सख्ती के साथ इस गोरखधंधे पर लगाम लगाने का आग्रह किया गया।

Comments