उत्तर नारी डेस्क
चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात निरीक्षक कोटद्वार शिव कुमार सिंह तथा टी0टी0ओ0 परिवहन विभाग कोटद्वार अभिलाष गैरोला द्वारा मोटर वाहन अधिनियम की धारा का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया। जहां खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, बिना हेलमेट, मोडिफाइड साइलेंसर, बिना सीट बेल्ट, चलते वाहन में मोबाईल का प्रयोग करना जैसे नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी।
टी0टी0ओ0 परिवहन विभाग कोटद्वार अभिलाष गैरोला द्वारा 13 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी व 01 वाहन सीज किया गया तथा निरीक्षक यातायात शिव कुमार सिंह द्वारा 11 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी जिसमें रु0 5000/- का अर्थदण्ड वसूला गया।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : MLA ऋतु खंडूडी ने मानपुर में 43.60 लाख रुपए की लागत से निर्मित मिनी नलकूप का किया लोकार्पण