Uttarnari header

कोटद्वार : हाथी ने दो महिलाओं को रौंदा, हुई मौत

उत्तर नारी डेस्क



कोटद्वार में हाथियों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। इसी क्रम में इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि कोटद्वार की दो महिलाओं को हाथी ने रौंदकर मार डाला है। 

बताया जा रहा है कि घटना आज शाम की है। मिली जानकारी अनुसार दोनों महिलाएं लैंसडौन वन प्रभाग के अंतर्गत कालागढ रेंज में आने वाले कालू शहीद की मजार पर भंडारे में शामिल होने गई थी। इसी दौरान यह घटना घटित हुई। दोनों महिलाएं इन्दिरा नगर आमपड़ाव की बताई जा रही हैं।

बता दें हाल ही में रमणी पुलिंडा मार्ग पर एक पुलिस कर्मी को एक  हाथी ने कुचलकर मार डाला था।  

यह भी पढ़ें - आस्था के साथ खिलवाड़, वेज पिज्‍जा के जगह नानवेज पिज्‍जा की कर दी डिलीवरी, पढ़ें पूरा मामला

Comments