उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर आज विधायक और उत्तराखण्ड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अपने निजी आवास पर बैठक आयोजित कर प्रभारी उप जिलाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक की। जहां उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को क्षेत्र के विकास, अवैध खनन पर रोक एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने सहित विभिन्न विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश एवं सुझाव दिए और प्रभारी उप जिलाधिकारी को कोटद्वार में रहकर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। जिस पर प्रभारी उप जिलाअधिकारी ने बताया कि सप्ताह में मंगलवार, बुधवार और शनिवार को वह कोटद्वार में बैठा करेंगे।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र की उन सभी सरकारी जमीनों के बारे में जानकारी ली, जिसमें आगे चलकर विकास की योजनाएं संचालित कर निर्माण कार्य कराए जा सकें। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र में नदियों में हो रहे अवैध खनन को लेकर भी अधिकारियों को फटकार भी लगाई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध खनन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाए। साथ ही पुलिस प्रशासन को खनन के स्थानों पर अधिक गश्त बढ़ाने की बात भी कही।
इसके बाद उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सिगडी के अन्तर्गत सिडकुल में स्थापित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के उद्योगपतियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार दिए जाने की बात उद्योगपतियों से कही साथ ही श्रमिक कानून का उल्लंघन न करने के सख्त निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : कर्नल अजय कोठियाल ने छोड़ी आम आदमी पार्टी