उत्तर नारी डेस्क
बता दें, बाल विकास परियोजना अधिकारी पौड़ी जितेंद्र कुमार ने मातृ वंदना योजना, गौरा कन्या धन योजना समेत विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अभिषेक शुक्ला, प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत, प्रभारी सीडीपीओ वसुंधरा रावत, एएनएम पूजा वर्मा, शिवानी, सीमा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यूनियन की ब्लाक अध्यक्ष ऊषा गोस्वामी, रोशनी देवी, कृष्णा देवी, आदि मौजूद रहे।
पीजी कालेज का किया निरीक्षण
विधानसभा अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने गुरुवार को कोटद्वार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान महाविद्यालय की समस्याओं की जानकारी के लिए प्राध्यापकों एवं छात्र नेताओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के सुधारीकरण एवं इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए प्रयासरत रहूंगी एवं जो भी समस्याएं जैसे परिसर की चारदीवारी निर्माण, बिजली एवं लो वोल्टेज की समस्या, वाणिज्य भवन के निर्माण जैसी समस्याएं मेरे संज्ञान में आई हैं उनका जल्द ही समाधान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ने की बाढ़ नियंत्रण तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को किया निर्देशित