उत्तर नारी डेस्क

जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को दोपहर के समय एक कार पाबौ से दिल्ली जा रही थी। तभी कोटद्वार से दुगड्डा के बीच पांचवें मील पर अचानक कार चालक को झपकी आ गई, जिस वजह से कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। कार को गड्ढे में गिरता देख हाईवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इससे पहले लोग कार की ओर बचाव के लिए बढ़ते, कार के अंदर से चालक प्रदीप कुमार बाहर निकल आया। वहीं, कार चालक प्रदीप कुमार ने बताया कि वह तड़के पाबौ के पास अपने गांव से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। लेकिन उसको झपकी आने लगी, जिसके कारण उसने कार से नियंत्रण खो दिया था।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : RJ काव्य की बहन प्रियंका बनी करोड़पति, My 11 Circle में जीते एक करोड़