उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड सहित देश के लिए एक और दुःखद ख़बर सामने आयी है। शनिवार देर शाम श्रीनगर-लेह हाईवे पर अपना फर्ज निभाते हुए 9 गढ़वाल राइफल का जवान बाघ सिंह सड़क हादसे में वीर गति को प्राप्त हो गए। बताया जा रहा है कि शहीद जवान ग्राम कांडे तहसील थराली, चमोली जिले के रहने वाले थे। वर्तमान में वह श्रीनगर-लेह हाईवे पर 9 गढ़वाल राइफल में तैनात थे। प्राप्त जानकरी अनुसार सेना के अधिकारियों द्वारा उनके परिजनों को उनके शहीद होने की सूचना दे दी गई है। जैसे ही यह शहादत की ख़बर उनके परिवार वालों को पता चली तबसे शहीद के घर में मातम पसरा हुआ है। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं सीएम धामी ने शोक प्रकट किया।
उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताते हुए ट्वीट किया “उत्तराखण्ड के वीर सपूत, चमोली जनपद के ग्राम कांडे निवासी, 9 गढ़वाल राइफल के जवान भाग सिंह जी के श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर माँ भारती की सेवा के दौरान शहीद होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राष्ट्ररक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शहीद को शत्-शत् नमन। जय हिंद!”
यह भी पढ़ें - ASI श्याम बिहारी डोभाल के सेवानिवृत होने पर पौड़ी पुलिस द्वारा दी गई भावभीनी विदाई