Uttarnari header

uttarnari

लैंसडाउन पुलिस ने गुमशुदा रिक्रूट कांस्टेबल को किया सकुशल बरामद

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 18.04.2022 को आवेदक युवराज सिंह सूबेदार कोर्स डीएस प्रशिक्षण बटालियन गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन- ने थाना उपस्थित आकर दिनांक 17.04.2022 को ट्रेनिंग सेंटर 'सी' कंपनी लाइन जीआरआरसी लैंसडाउन से रिक्रूट कांस्टेबल संदीप चंद्र- पुत्र भरोसे लाल,उम्र-20 वर्ष, निवासी-ग्राम अमोला, पोस्ट-अमोला, तहसील-यम्केश्वर, जिला पौड़ी गढ़वाल का ट्रेनिंग सेंटर से बिना बताए व बिना छुट्टी के कहीं चले जाना व वापस ट्रेनिंग सेंटर में ना आने* के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाने पर गुमशुदगी क्रमांक 01/2022 धारा-गुमशुदगी बनाम अज्ञात पंजीकृत की गयी। दौराने  विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक रियाज अहमद द्वारा *गुमशुदा रिक्रूट आरक्षी संदीप चंद्र उपरोक्त को उसके घर लालढांग थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार से सकुशल बरामद* कर वादी श्री युवराज सिंह सूबेदार उपरोक्त के सुपुर्द किया गया ।


पंजीकृत अभियोग:-

गुमशुदगी 01/ 2022 धारा-गुमशुदगी बनाम अज्ञात।


गुमशुदा का नाम पता:-

1. संदीप चंद्र पुत्र भरोसे लाल, निवासी -ग्राम अमोला' पोस्ट- अमोला, तहसील -यम्केश्वर, जिला पौड़ी गढ़वाल।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के मुकेश के हाथ लगा जैकपॉट, DREAM 11 पर जीते 1 करोड़


Comments