उत्तर नारी डेस्क
एक जून से अपात्र राशन कार्ड धारकों को चिह्नित करने के लिए व्यापाक अभियान चलाया जा रहा है। जहां सरकार की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत प्राथिमक परिवार और अंत्योदय समेत विभिन्न श्रेणी के राशन कार्डों की जांच के आदेश दिए गए हैं। जिसके तहत 1 जून से पूर्ति विभाग अभियान चलाकर अपात्र कार्ड धारकों के विरुद्ध कार्रवाई करेगा। वहीं अब राशन कार्ड धारकों के नाम कार्ड की श्रेणी की सूची के साथ सार्वजनिक होंगें।
आपको बता दें अब विभाग की ओर से हर सस्ता गल्ला विक्रेताओं को दुकान के आगे कार्ड धारकों की सूची चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें सामान्य कार्ड, अंत्योदय, पीएचएच श्रेणी के साथ कार्ड धारक की जानकारी होगी। जिससे सूची देख क्षेत्रीय लोग अपात्र के पास राशन कार्ड होने की गोपनीय शिकायत भी कर सकते हैं। इससे राशन कार्ड मामले में पारदर्शिता आएगी और अपात्रों को राशन नहीं मिलेगा। वहीं इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पांडे ने बताया कि हर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को कार्ड धारकों की सूची चस्पा करने के निर्देश दे दिए गए हैं। सूची के आधार पर स्थानीय लोग अगर कोई अपात्र कार्ड धारक है तो उसकी शिकायत गोपनीय तरीके से कर सकते हैं। शिकायत करने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
बताते चलें अब तक खाद्य विभाग की 'अपात्र को ना-पात्र का हां' अभियान के तहत तीन हजार से ज्यादा लोगों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दिए। ये वो लोग हैं जो सरकार की विभिन्न सस्ता राशन योजनाओं के लिए पात्र नहीं रह गए हैं।