उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आखिर ये हो क्या रहा है, आये दिन आत्महत्या की घटना सामने आ रही है। जो सच में चिंता का विषय बनता जा रहा है। ताजा मामला ऋषिकेश का है। यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के एमबीबीएस छात्र ने मेडिकल कॉलेज की छठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। इस घटना के बाद से एम्स ऋषिकेश परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन छात्र को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक 19 वर्षीय रजत मुंद राजस्थान स्थित गंगानगर का रहने वाला है। वह एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि रजत मुंद सुबह सामान्य दिखाई दे रहा था। साथी छात्रों को जरा भी अहसास नहीं था कि थोड़ी देर में वो इतना आत्मघाती कदम उठा लेगा कि अपने जीवन को ही समाप्त कर देगा। रजत मुंद ने एम्स ऋषिकेश के प्रशासनिक भवन की छठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। छात्र के खून से लथपथ शरीर को देख आस-पास मौजूद स्टाफ, चिकित्सक, मरीजों और तीमारदारों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस छात्र को इलाज के ट्रामा सेंटर ले गई लेकिन वहां पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। लेकिन पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के लिए अन्य छात्रों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें- लक्ष्मणझूला पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों का किया चालान


