उत्तर नारी डेस्क
वाकया थाना भगवानपुर क्षेत्र का है जहां ऋषिकेश निवासी भारत खन्ना की M/S SAVITA ORGANICS कंपनी में कार्यरत स्टॉक मेनेजर और सप्लाई मेनेजर ने व्यापार के लिए रखे गए आई0पी0ए0, ग्लीसरीन आदि बेच खाली ड्रम पानी से भरकर सील करते हुए स्टॉक में लगाकर कंपनी स्वामी को करीब 20 लाख का चूना लगाया और फिर मुनाफे के रुपयों से गोवा घूम आए।
कंपनी स्वामी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश मे जुटी भगवानपुर पुलिस ने घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज को संकलित कर महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त करते हुए एक हफ्ते के भीतर आरोपी मेनेजर अमन धीमान निवासी सलेमपुर राजपुताना रुड़की, लक्ष्य कपूर निवासी इमलीखेडा कलियर तथा माल के खरीददार रोहित श्रीवास्तव निवासी दतिया मध्यप्रदेश को बचे हुए माल व नगदी सहित गिरफ्तार किया।
बरामदगी सामान का विवरणः-
1- 40 किलोग्राम IPA
2- 50 किलोग्राम ग्लीसरीन
3- 05 बोतल कोलिन
4- 07 बोतल हैंड सेनेटाइजर
5- 244 बोतल फिनायल
6- 10 खाली ड्रम IPA
7- कुल 18000/- रुपये नगद
यह भी पढ़ें - पुलिस कर्मियों से मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डाल रहे 4 युवक गिरफ्तार