उत्तर नारी डेस्क

बता दें, अल्मोड़ा जिले के विजयपुर गांव की रहने वाली सुरभि रौतेला ने प्रारंभिक शिक्षा नगर के केपीएस और यूनिवर्सल कान्वेंट से प्राप्त की है। सुरभि ने इंटर हल्द्वानी निर्मला कान्वेंट से किया। स्कूल के बाद सुरभि ने इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट में दाखिला लिया और सिविल से बीटेक किया। सुरभि की ट्रेनिंग 23 मई से चेन्नई में शुरू होने जा रही है। सुरभि के पिता वीरेंद्र सिंह रौतेला हल्द्वानी में व्यवसायी करते हैं। उनकी मां का नाम जया रौतेला है। वहीं, सुरभि ने अपनी सफलता पर गुरूजनों के साथ माता-पिता, दादा, दादी को दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने परिश्रम पर विश्वास था और इस वजह से कामयाबी मिली।
यह भी पढ़ें - संदिग्ध परिस्थितियों में 6 माह की गर्भवती नवविवाहिता की मौत