Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : मां बेटे पर गुलदार ने किया हमला, दहशत में ग्रामीण

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ ही जाती है। जहां गुलदार इंसानी बस्तियों में घुसकर किसी न किसी को शिकार बना रहा हो। वहीं अब ख़बर कोट ब्लॉक के कठूड गांव से सामने आया है। जहां ग्राम प्रधान दीपक कुमार के घर के समीप ही बाड़े में बंधी बकरियों पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस हमले के दौरान बीच में आयी महिला पर भी गुलदार ने हमला कर उसे घायल कर दिया है। 

जानकारी अनुसार घात लगाया गुलदार बकरियों को निवाला बनाने की कोशिश में था। लेकिन प्रधान की मां पीताम्बरी देवी बीच में आ गई। इस बीच गुलदार ने महिला पर ही हमला कर दिया। वहीं इस हमले में पीतांबरी देवी व बेटा अरविंद सिंह घायल हो गए है। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी है। बताया जा रहा है कि इस बीच हो हल्ला सुनकर गुलदार वहां से भाग निकला। गनीमत रही कि इस हमले में दोनों की जान बच गई है। इस संबंध पर पौड़ी रेंज के रेंज अधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा व गश्त की जा रही है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 07 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 नशा तस्कर गिरफ्तार

Comments