उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की पहल पर प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन शिनाख्त अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान जनपद पौड़ी गढ़वाल के कुशल नेतृत्व में तथा अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार मनीषा जोशी, नोडल अधिकारी श्यामदत्त नोटियाल के पर्यवेक्षण एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, विभव सैनी, AHTU प्रभारी कोटद्वार सुमनलता के प्रभार में ऑपरेशन शिनाख्त टीम पौड़ी गढ़वाल के उप निरीक्षक कृपाल सिंह द्वारा थाना मंगलौर,जनपद हरिद्वार में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-05/21, धारा-365 भा0व0दि0 बनाम अज्ञात गुमशुदा निसार पुत्र पीरू, निवासी मलकपुरा, थाना मंगलौर, वादिया/ गुमशुदा की पुत्री श्रीमती इसराना के द्वारा थाना मंगलौर में दिनाँक 05.09.2020 लिखित तहरीर द्वारा अपने पिताजी सत्तार उपरोक्त को दिनाँक 08.07.2020 को घर बिना बताए कहीं चले जाना जो अभी तक घर वापस नही आये के संबंध में मानव पुरुष गुमशुदगी की रिपोर्ट अंकित करायी गयी।
गुमशुदा सत्तार के फोटो को मलकपुरा मंगलौर, उक्त मुकदमे की वादिया श्रीमती इरसना व गुमशुदा के छोटे सगे भाई सत्तार अहमद व अन्य परिजन व मोहल्ले बस्ती के लोगों को दिनाँक 09.07.2020 को नसीरपुर पुलिया, मंगलौर में एक अज्ञात बुजुर्ग पुरुष जो लवारीश हलात में मिला था। जिसकी शक्ल सूरत गुमशुदा निसार से मिलती जुलती थी, जिसकी फोटो गुमशुदा की पुत्री श्रीमती इसराना व अन्य परिजनों आदि को दिखाया गया। तत्पश्चात इसराना ने अपने पिता निसार के रूप में पहचान कर रोते हुए बताया कि यही मेरे अब्बू निसार है। जिनकी रिपोर्ट मेरे द्वारा थाना मंगलौर में लिखायी गयी थी। जिनकी शिनाख्त उक्त अज्ञात शव से की गयी।
यह भी पढ़ें - सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे सेवा का CM धामी ने किया शुभारंभ