Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी : घास काटने खेतों में गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, घायल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ जाती है जब गुलदार ने इंसानी बस्तियों में किसी को शिकार बना रहा हो। इस बीच गढ़वाल वन प्रभाग की पैठाणी रेंज के मरखोला गांव की एक महिला पर गुलदार द्वारा हमला करने की ख़बर सामने आ रही है। वहीं, इस हमले में महिला के चेहरे और सिर पर गहरे घाव हो गए हैं। घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाकीसैंण इलाज के लिए पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां से उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि महिला खेत में घास काटने गई थी। 

पैठाणी रेंज की वन क्षेत्राधिकारी रश्मि ध्यानी ने बताया कि चाकीसैंण तहसील के मरखोला गांव रहने वाली 55 वर्षीय देवी पत्नी चंदन सिंह अपने खेतों में घास काटने गई थी। तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। जिसके बाद महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर वहां मौजूद अन्य लोग वहां पहुंचे। लोगों द्वारा हो-हल्ला करने पर गुलदार महिला को छोड़कर भाग गया। गुलदार के हमले में महिला के चेहरे और सिर पर गहरे घाव हैं। वहीं, परिजनों द्वारा घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाकीसैंण इलाज के लिए पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां से उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें - नकली नोट छापने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस जवान समेत 4 युवक गिरफ्तार


Comments