Uttarnari header

uttarnari

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने किया ये रुट प्लान तैयार

उत्तर नारी डेस्क 

वर्तमान में प्रदेश में चारधाम यात्रा प्रचलित है, जिसमें अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु आ रहे हैं, जिस कारण यात्रा मार्ग पर यातायात का दबाव अधिक होने के कारण जाम की स्थिति भी बन रही है। यातायात पुलिस उत्तरकाशी द्वारा यात्रा को सुगम, सुरक्षित बनाने के लिए गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर झाला, सुखीटॉप, डबरानी और गंगनानी क्षेत्र में यात्रियों को जाम की समस्या से निकालने हेतु रूट प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत सोनगढ़ और झाला में वाहनों को कुछ समय के लिए रोका जा रहा है, तथा जिस ओर से यातायात का दबाव अधिक है उस तरफ के वाहनों को पहले छोड़ा जा रहा है। यात्रा पर आने वाली सभी यात्रियों से उत्तरकाशी पुलिस की अपील है कि जहां पर आपको कुछ समय के लिए रोका जा रहा है कृपया वहां प्रकृति का आनंद लें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। उत्तरकाशी पुलिस आपकी सुगम एवं सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए कटिबद्व है।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी पुलिस व स्थानीय लोगों ने किया ऐसा काम, खिल उठे श्रद्धालुओं के चेहरे


Comments