Uttarnari header

uttarnari

पुलिस ने गुमशुदा युवती को रुद्रपुर से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 27.04.2022 को थाना गंगोलीहाट में ग्राम अस्कोड़ा गंगोलीहाट निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना गंगोलीहाट में प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी लड़की जिसकी उम्र 19 वर्ष है घर से बिना बताये घर से कहीं चली गयी है। काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई पता नही चल पा रहा है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उपरोक्त गुमशुदा की तलाश हेतु चौकी प्रभारी पनार उ0नि0 दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस सैल की मदद से गुमशुदा के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर सघन चैकिंग/जानकारी करते हुए उक्त गुमशुदा को दिनांक- 02.05.2022 को शारदा कॉलोनी रुद्रपुर से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी : शादी समारोह से वापस जाते हुए वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 6 घायल


Comments