उत्तर नारी डेस्क
आज यमुनोत्री धाम यात्रा पर आये मध्यप्रदेश निवासी श्रद्धालु का यात्रा के दौरान यमुनोत्री पेैदल मार्ग राम मन्दिर, जनकीचट्टी के पास पर्स खो गया था, जिसमें उनकी 35000 के करीब की नगदी व कुछ जेवरात रखे थे, सूचना मिलते वहां पर ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान दीपक डोभाल द्वारा मित्रता,सेवा, सुरक्षा के स्लोगन को चरितार्थ करते हुये यात्री के बतायेनुसार पर्स को तलाश कर वापस यात्री के सुपुर्द किया गया, श्रद्धालु द्वारा पीआरडी जवान दीपक व उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट किया गया।यह भी पढ़ें - दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को नवजात बच्ची समेत घर से निकाला