Uttarnari header

uttarnari

जल्द ही कोटद्वार के स्कूलों का होगा कायाकल्प, विधानसभा अध्यक्ष ने दिये निर्देश

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्कूलों की व्यवस्था बेहतर बनाने एवं अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने के संबंध में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की है।  जिसमें कोटद्वार क्षेत्र के विद्यालयों में विभागीय ढांचा, विद्यालय भवनों, शिक्षकों, स्मार्ट क्लासेज, शौचालय, फर्नीचर एवं पुस्तकों की व्यवस्था सहित तमाम बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। जहां उन्होंने कहा कि स्कूलों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कार्य योजना बनाकर शासन को प्रस्ताव भेजे जाएं एवं जल्द से जल्द धनराशि स्वीकृत करा कर स्कूलों को बेहतर बनाए जाने क लिए निर्देशित किया। 

वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अस्थापना सुविधा विकसित करने, स्मार्ट क्लासेस बनाए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि बच्चों के भविष्य को लेकर शिक्षा की गुणवत्ता में किसी प्रकार की समझौता नहीं होगा। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आधुनिक समाज की मांग हैं और चाहे कोई भी क्षेत्र हो गुणवत्ता की मांग हर जगह होती हैं। 

वहीं अधिकारियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को बताया गया कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 4 शैक्षणिक संकुल जिनमें झंडीचौड, मोटाढाक, सीताबपुर एवं नगर क्षेत्र कोटद्वार हैं। इन चारों शैक्षणिक संकुल में 44 प्राथमिक विद्यालय, 11 उच्च प्राथमिक विद्यालय, 5 हाईस्कूल एवं 14 इंटरमीडिएट विद्यालय वर्तमान में चल रहे हैं। 

यह भी पढ़ें -  गुप्तांग नोच कर युवक को मार डाला, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Comments