उत्तर नारी डेस्क

जानकारी के अनुसार, देवप्रयाग थाना क्षेत्र में कौड़ियाला के पास आज रविवार 8 मई की सुबह ये हादसा हुआ है। कार दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची देवप्रयाग थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने खाई में जाकर सभी का रेस्क्यू किया है, लेकिन तबतक चार लोगों की मौत हो चुकी थी। कार सवार पांचवें व्यक्ति का अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है, जिसकी खोजबीन में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। वहीं, पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग चमोली जिले के रहने वाले थे, जो शादी का सामना लेने के लिए ऋषिकेश जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, मरने वालों में तीन महिला और एक पुरूष है। जबकि एक अन्य पुरूष की जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं, अभीतक हादसे कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। हालांकि प्रथम दृष्यता पुलिस हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही मान रही है। जांच के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चल पाएगा।
यह भी पढ़ें - ब्रह्म मुहूर्त में खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु