Uttarnari header

uttarnari

हनुमान चालीसा का पाठ कर लौट रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर पथराव

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जिले की हल्द्वानी तहसील क्षेत्र में बीते दिन शनिवार को दो विशेष समुदाय के लोगों के बीच बवाल हो गया। घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देर शाम हुए इस घटनाक्रम में दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हो गया। आरोप है कि हनुमान चालीसा का पाठ एवं पूजा करके लौट रहे भगवाधारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर काठगोदाम थाना क्षेत्र के शीशमहल में कई बाइकों पर सवार होकर आए अन्य समुदाय के लोगों ने शनिवार रात को हमला कर दिया। इतना ही नहीं पीड़ित भीड़ ने तीन आरोपितों को पकड़ा तो 50-60 लोगों ने एकत्र होकर तमंचे के बल पर दो युवकों को छुड़ा लिया। इसके बाद पथराव भी हुआ। जिस पर मौके पर पहुंचे हिंदू जागरण मंच, विहिप, बंजरग दल से जुड़े लोगों ने काठगोदाम थाने में तहरीर देते हुए आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, इस मामले में रविवार को पुलिस एक्शन मूड में दिखी। मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 11 लोगों को हिरासत में ले लिया है। दूसरी तरफ घटना को लेकर बजरंग दल के लोग बैठक कर रहे हैं।

काठगोदाम निवासी पंकज खत्री ने पुलिस को दी तहरीर देते हुए बताया कि प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को शीशमहल स्थित शिव मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ कराया जाता है। शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ कर घर लौट रहे बजरंग दल कार्यकर्ता रक्षित, देव व मानस हनुमान गढ़ी के पास गन्ने का जूस पीने के लिए रुक गए थे। इसी बीच शाम करीब 6:30 बजे वहां दूसरे समुदाय के लोग करीब 6-7 बाइकों से बड़ी संख्या में हाथ में तमंचे लेकर पहुंच गए और तीनों युवकों के गले में भगवा गमछा पड़ा देख बजरंग दल का सदस्य होने के बारे में पूछा और अचानक हमला कर दिया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं, जब युवकों ने इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया। शोर सुनकर बस्ती के लोग वहां जुटे और हमलावरों में से तीन को पकड़ लिया। जबकि और हमलावर वहां से भाग गए। आरोप है कि समुदाय विशेष के एक युवक ने किसी को फोन किया और कुछ ही देर में 50-60 लोग शीशमहल चौराहे पर पहुंचे और पथराव शुरू कर दिया। हथियारों से लैस भीड़ ने अपने दो साथियों को छुड़वाया और दूसरे पक्ष की ओर से पथराव होने पर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। एक आरोपित को भीड़ ने पुलिस के हवाले कर दिया। 

इधर, मारपीट, पथराव की सूचना पर हिंदूवादी संगठन एकजुट होकर काठगोदाम थाने में पहुंच गए। आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया गया। रात में थाने पहुंचे मेयर डॉ.जोगेंद्र रौतेला ने थानाध्यक्ष और वहां मौजूद लोगों से घटनाक्रम की जानकारी ली। विवाद की सूचना पर सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी और वनभूलपुरा के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी भी थाना काठगोदाम पहुंच गए। सीओ धोनी, एसओ काठगोदाम पाठक व एसओ वनभूलपुरा भाकुनी ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत किया। थाने में करीब तीन घंटे चले हंगामे के बाद रात करीब 11 बजे लोग लौट गए। वहीं, मेयर ने रविवार को शीशमहल में इस घटना को लेकर पंचायत आयोजित करने का फैसला लिया है। मेयर ने दावा किया कि ये हंगामा थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है। एसओ ने बताया तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। इसके बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - सफारी पर जाते पर्यटकों की गाड़ी के सामने अचानक आ गया गजराज, जानें फ़िर क्या हुआ


Comments