उत्तर नारी डेस्क

बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि ये वीडियो ऋषिकेश के गंगा घाट का है। जहां कुछ युवक नदी में नहाने के साथ शराब व बीयर का आनंद ले रहे हैं। तभी वहां एक पंडित जी पहुंच जाते हैं। इस दौरान पड़ित जी शराब पीते युवकों को देख वो पहले तो उन्हें डांट फटकार लगाते हैं और फिर हाथ में मौजूद डंडे से उनकी सुताई कर देते हैं। इस पूरे मामले को एक शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग पंडित जी के इस कारनामे की सराहना कर रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे शराबियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिस गंगा को मां का दर्जा दिया गया है और लोग पूजा करते हैं, ऐसे में ये शराबी पर्यटक मां गंगा का अपमान कर रहे हैं। देखना होगा कि क्या अब ऐसी घटनाओं पर रोक लग पाती है।
यह भी पढ़ें - अवैध तमंचे के साथ 2 व्यक्ति गिरफ्तार