Uttarnari header

हत्यारों को शरण व हथियार उपलब्ध कराने वाले की कबाड़ की दुकान सील

उत्तर नारी डेस्क 

थाना बाजपुर पर पंजीकृत मु० एफआईआर संख्या - 254 / 22 धारा 302 / 34 भादवि बनाम जतिन आदि में विवेचना व०उ०नि० द्वारा सम्पादित की जा रही है। उक्त मुकदमे में अब तक कुल 07 अभि०गणो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुकदमा उपरोक्त में जामिल पुत्र मेहन्दी हसन नि० मुण्डिया कलां भी प्रकाश में आया है। जामिल द्वारा अन्य अभि०गणो का सहयोग करते हुये घटना में प्रयुक्त डण्डो का इंतजाम कर अभियुक्तगणों को दिया गया। जामिल उपरोक्त की तलाश जारी है। जामिल की मुण्डिया तिराहा बाजपुर के पास हुसैन ट्रैक्टर्स के नाम से कबाड़ की दुकान है। जानकारी में आया कि जामिल उपरोक्त द्वारा कबाड़ी की दुकान भी गलत तरीके से बनायी हुयी हैं। इस पर नगर पालिका बाजपुर के माध्यम से मुण्डिया कलां तिराहा स्थित हुसैन ट्रैक्टर्स के नाम से कबाड़ की दुकान को सील कराया गया हैं। प्रशासन द्वारा भूमि के संबंध में जांच की जा रही है यदि भूमि अतिक्रमण की जद में आती है तो शीघ्र अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें - धर्मस्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर


Comments