Uttarnari header

घरों का ताला तोड़कर रुपये और गहने उड़ा ले गए चोर

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टि सि द्वारा घटना के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा चोरी की घटना में संलिप्त एक अभियुक्त दीपक गुप्ता पुत्र होरी लाल निवासी गौरीखेड़ा थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर को मय अपाचे मोटर साईकिल के जयनगर रुद्राग्रीन स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया और सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि मैंने अपने साथी अकील पुत्र मुन्ने तथा सलमान पुत्र साबिर निवासीगण इस्लामनगर थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर के साथ मिलकर चोरी की थी। दिनांक 20/21.04.2022 की रात्रि में हम तीनों ने मिलकर जयनगर के रूद्रा ग्रीन कालोनी में एक बन्द घर के ताले तोड़कर अलमारी के लॉकर से सोने के जेवर चोरी किये थे और दिनांक 06.05/2022 की रात्रि में रात जागेश्वर विहार कालोनी जयनगर स्थित एक मकान से अलमारी में रखे सोने के गहने और तीन-चार हजार रूपये नगद चोरी किये, तथा गदरपुर में भी एक घर से हम लोगों ने सोने के आभूषण चोरी किये थे। 

हम तीनो ने माल का बटवारा कर लिया था। अपने हिस्से के जेवरात में से सितारगंज के हीरा ज्वैलर्स को 02 चैन बेच दिये तथा 2 सोने की अंगूठिया, 02 सोने के लांकेट अपने किराये के कमरे में रखे होने तथा 02 अंगूठिया बेचने के लिये बिचौलिया मो० आसीम रजा निवासी मीना बाजार सितारगंज को दिया जाना बताया गया। जिस पर अभियुक्त की निशादेही पर उसके कमरे से सोने के आभूषण तथा रामलीला ग्राउण्ड सितारगंज स्थित हीरा ज्वैलर्स दुकान के स्वामी शेख शानमुल्ला उर्फ हीरा पुत्र स्वा। शेख हकीम निवासी नियर मस्जिद वार्ड नम्बर 07 रम्पुरा थाना सितारगंज से चोरी का खरीदा गया माल 2 अदद सोने की चैन, तथा बिचौलिये मौ0 असीम रजा पुत्र मौ० अहमद निवासी मीना बाजार नियर रोडवेज सितारगंज से उसकी निशादेही पर उसके घर से सोने की 02 अंगूठी बरामद की गई।  अभियुक्त अकील और सलमान उपरोक्त वर्तमान में फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।

यह भी पढ़ें- कोटद्वार : यातायात पुलिस ने NCC कैडेट्सों को दी ट्रेफिक नियमों की जानकारी


Comments