उत्तर नारी डेस्क
हम तीनो ने माल का बटवारा कर लिया था। अपने हिस्से के जेवरात में से सितारगंज के हीरा ज्वैलर्स को 02 चैन बेच दिये तथा 2 सोने की अंगूठिया, 02 सोने के लांकेट अपने किराये के कमरे में रखे होने तथा 02 अंगूठिया बेचने के लिये बिचौलिया मो० आसीम रजा निवासी मीना बाजार सितारगंज को दिया जाना बताया गया। जिस पर अभियुक्त की निशादेही पर उसके कमरे से सोने के आभूषण तथा रामलीला ग्राउण्ड सितारगंज स्थित हीरा ज्वैलर्स दुकान के स्वामी शेख शानमुल्ला उर्फ हीरा पुत्र स्वा। शेख हकीम निवासी नियर मस्जिद वार्ड नम्बर 07 रम्पुरा थाना सितारगंज से चोरी का खरीदा गया माल 2 अदद सोने की चैन, तथा बिचौलिये मौ0 असीम रजा पुत्र मौ० अहमद निवासी मीना बाजार नियर रोडवेज सितारगंज से उसकी निशादेही पर उसके घर से सोने की 02 अंगूठी बरामद की गई। अभियुक्त अकील और सलमान उपरोक्त वर्तमान में फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।
यह भी पढ़ें- कोटद्वार : यातायात पुलिस ने NCC कैडेट्सों को दी ट्रेफिक नियमों की जानकारी