उत्तर नारी डेस्क
जानकारी के अनुसार, बाद में पता चला कि दोनों लड़कों के साथ एक ही लड़की प्यार का गेम खेल रही थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर कोतवाली ले गई, जहां उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि, भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ऑनलाइन गेम पबजी खेलने की शौकीन है। करीब दो साल पहले पबजी गेम खेलने के दौरान उसकी दोस्ती राजस्थान निवासी युवक से हुई और तब से दोनों एक साथ गेम खलते आ रहे। इस बीच दोनों ने अपने मोबाइल नंबर शेयर किए और फोन पर बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। दोनों में प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि मिलने का प्लान बना लिया। वहीं, इसी बीच एक माह पूर्व फिर से यही सिलसिला शुरू हुआ। युवती को पबजी गेम के दौरान मुरादाबाद निवासी अन्य युवक से प्यार हो गया। युवती ने मुरादाबाद निवासी युवक को भी मिलने के लिए हल्द्वानी बुला लिया। शुक्रवार को दोनों युवक एक साथ युवती से मिलने मल्ला गोरखपुर हल्द्वानी पहुंच गए। यहां पहुंचते ही दोनों युवक युवती को अपनी प्रेमिका बताने लगे और इस चक्कर में दोनों के बीच झगड़ा हो गया। हंगामा होता देख किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पकड़कर कोतवाली ले गई। पुलिस पूछताछ में पूरा मामला सामने आया। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया दोनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
यह किसी के समझ नहीं आया कि आखिरकार युवती ने दोनों युवकों को मिलने के लिए एक साथ ही क्यों बुलाया। बताया जा रहा है कि हंगामे के दौरान युवती भी मौके पर मौजूद थी। जब दोनों युवक झगड़ रहे थे तब युवती ने राजस्थान निवासी युवक को थप्पड़ जड़ दिए।
यह भी पढ़ें- BJP नेता की गोली मारकर हत्या, पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम