Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल में ट्रैफिक वालन्टिय़र योजना का किया गया शुभारम्भ

उत्तर नारी डेस्क 

जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन कराने हेतु चलायी जा रही ट्रैफिक पुलिस वालन्टियर योजना का आज दिनांक 01.05.2022 को थाना कोटद्वार, सतपुली, धुमाकोट, पैठाणी में शुभारम्भ किया गया। पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन कोटद्वार विभव सैनी पौड़ी गढ़वाल द्वारा उक्त योजना का शुभारम्भ किया गया। 

उक्त योजना के तहत अभी तक जनपद पौड़ी में 20 व्यक्तियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है जिसमें 13 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त सभी लोगों को 02 दिवस का यातायात का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें पुलिस अधिकारियों के पदचिन्हो, यातायात चिन्हों, संकेतों आदि की जानकारी दी गयी है। इसके बाद उक्त सभी वालन्टियरों को 01 माह के व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु यातायात पुलिस के साथ फील्ड में उतारा जायेगा। जिसमें सभी को टोपी, टी-शर्ट, आई0कार्ड का वितरण भी किया जायेगा। 

 सभी वालन्टियर यातायात पुलिस के साथ मिलकर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करेंगें, यातायात के नियमों का पालन करानें में पुलिस का सहयोग करेगें, अतिक्रमण के समय, रोड एक्सीडेन्ट के समय भी पुलिस की सहायता करेंगे तथा नियमों का पालन नही करने वाले वाहन चालकों का इलेक्ट्रानिक रूप से चालान भी करेगें।  

इस अवसर पर निरीक्षक यातायात कोटद्वार शिव कुमार सिंह, निरीक्षक सी0आई0यू0 कोटद्वार मौ0 अकरम, व0उ0नि थाना कोटद्वार जगमोहन रमोला द्वारा भी उक्त वालन्टियरों को यातायात के नियमों के बारें में जानकारी दी गयी।

यह भी पढ़ें - सफारी पर जाते पर्यटकों की गाड़ी के सामने अचानक आ गया गजराज, जानें फ़िर क्या हुआ

Comments